Photo chhupane Wale app 2022

 दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं photo chhupane wale app के


बारे मे जो कि अक्सर हमे जरूरत रहती है। लगभग आजकल के सभी स्मार्टफोन में किसी न किसी प्रकार की कुछ ऐसी इमेज होती है जैसे कि अपनी पहचान आधार कार्ड डॉक्यूमेंट आदि जिन्हे हर किसी के सामने नही लाया जा सकता है तो इन्ही को छुपाने के लिए हमे photo chhupane wale app की जरूरत होती है।

आजकल जितना जमाना टेक होता जा रहा है साधरण जीवन पर इसका असर बहुत गहरा होता जा रहा है। आजकल अभी अपने फोन में सभी घरवालों की फ़ोटो और वीडियो रहती है और जिन्हे हम किसी और को दिखाना नही चाहते है। ऐसे में डर लगा रहता है कि कोई हमारी इन चीजों का गलत इस्तेमाल ना कर ले। तो इसके लिए सभी को photo chhupane wale app की जरूरत होती है।


मोबाइल में फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाले ऐप

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको भी इन ऐप की जरूरत होगी। लेकिन आप आज इसे आसानी से जन सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपका सभी एप्स मिल जाते है। लेकिन इनको चुनना आसान नही होते। तो दिक्कय लेने वाली कोई बात नही है। आज हम आपको टॉप 5 एप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो छुपा सकते हैं। और वो भी बिलकुल फ्री में। तो चलिए जानते हैं।


1 Keepsafe photo vault 



अगर आप काफी पुराने समय से फोन चलाते हैं तो आपको पता ही होगा की यह सबसे पुरानी और विश्वास करने वाली एप्लीकेशन है । इसमें आपको बहुत ही सिक्योरिटी भी मिलती है । आप इसमें अपनी वीडियो और ऑडियो को छुपाने के बाद उसको आप प्राइवेसी के साथ पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर इत्यादि का लॉक भी लगा सकते हैं । जिसके माध्यम से अगर कोई दूसरा व्यक्ति खोलना भी चाहे और उसका गलत पासवर्ड लगाए तो वह उनकी एक फोटो क्लिक कर लेता है । जिसे आपको बाद में पता चल सकता है कि इसको किसने खोला था। 


2 Hide it pro



यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी ।क्योंकि यह सुलाने में बहुत ही सरल है। इसे कोई भी बहुत ही आसानी से अपने फोन में डाउनलोड करके आसानी से चला सकता है। इसमें आप किसी भी अपने वीडियो ऑडियो फेसबुक फाइल या पीडीएफ किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट इत्यादि को इसमें आप हाइड करके रख सकते हैं । जो कि आपको जब इस्तेमाल करना होता है । तो वहीं से शेयर भी कर सकते हैं।

इसमें आपको एक बहुत एक खास पिक्चर मिलता है । जिसमें कि अगर आपका फोन किसी भी प्रकार से गुम हो गया या फोन खराब हो गया था तो इसमें recovey  का ऑप्शन मिलता। जिसके माध्यम से आप अपने सभी वीडियो ऑडियो इमेज सभी को आप रिकवर कर सकते हैं और इसे लॉक करके रख सकते हैं। इसका यह पिक्चर बहुत ही शानदार है।


3 Calculator : photo vault and video vault hide Phone



यह एप्लीकेशन बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें आप केलकुलेटर की तरह डिजाइन किया गया है। जिससे आप आसानी से चला सकते हैं । इसमें आप किसी भी प्रकार की वीडियो ऑडियो को छुपा सकते हैं। अपने किसी दूसरे व्यक्ति से जिसे आप दिखाना नहीं चाहते हैं और इसमें आप आप लोग का भी ऑप्शन बढ़िया तरीके से मिल जाता है।

इसमें आप लोग लगाकर बहुत ही सुरक्षित महसूस करेंगे क्योंकि इसमें कैलकुलेटर की तरह लॉक दिया गया हैं ।इसमें calcualoter की तरह ही उपयोग करके अनलॉक किया जा सकता है जो किया बहुत ही शानदार है।


4 LockMypix



लोगों की नजरों से छुपाने के लिए एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा विकल्प है ।आजकल दूसरों की निगाहों में अपने ही सर्कल में बुरी नजर दिखाई देती है क्योंकि लोगों को आजकल सब जगह बुराई दिखाई देता है। इसलिए हम अपने सेफ्टी के लिए किसी ना किसी प्रकार से वीडियो और ऑडियो को हाइड करके रखना चाहते हैं। जिसमें की एप्लीकेशन शामिल होती है जिसमें अच्छा विकल्प है। आपको ऑडियो वीडियो छुपाने का।

यह चलाने में बहुत ही आसान है क्योंकि आप इसमें MP3 अभी दिया गया है कि आप उसे ऐप के माध्यम से भी फोटो खींच सकते हैं और कुछ सेकंड के बाद उसे हाइड करके भी रख सकते हैं और इसमें ऑफ एंड फिंगरप्रिंट अनलॉक का सिस्टम भी दिया गया है। जिसे इस एप्लीकेशन को और शानदार बनाता है।


5 Sgallery 



यदि आप अपने किसी फोटो और वीडियो को छुपाना चाहते हैं तो यह सिर्फ आपके लिए बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इसमें आपको मैं तो इन लोगों का सिस्टम भी मिलता है और सबसे खास बात यह है कि आप इस ऐप का icon बदल सकते हैं ।

इसमें आपको यहीं से अपनी फोटो और वीडियो को अन्य के माध्यम से शेयर करने का मौका भी मिलता है। 

अगर आप इसमें अपना पासवर्ड भी भूल जाते हैं ।तो आपको दिक्कत लेने वाले कोई बात नहीं क्योंकि आप इसमें अपने पास रखो रिकवर कर सकते हैं।


निष्कर्ष

दोस्तों आपको यह पूरा अटकल पढ़कर अच्छा लगा होगा इसके आपको photo chhupane wale app की जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने टॉप 5 एप्लीकेशन को आपके सामने रखा है जिसमें आप आसानी से अपनी फोटो और वीडियो को छुपा सकते हैं। वह भी फ्री में।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकर अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कीजिए।


Comments

Popular posts from this blog

Typing se paise kaise kamaye

Aawaj change krne wala app/ top 5 aawaj change krne wala app

Mobile recharge krne wala app / top 3 mobile recharge krne wala app