आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले

 

How To Get Pan Card By Aadhaar Card

दोस्तो आज के समय में सभी के पास बैंक में अकाउंट तो होता ही है। उसी के साथ साथ आज सरकार ने सभी बैंक अकाउंट हो या कोई भी डीमेट अकाउंट हो सभी में पैन कार्ड नंबर को जरूरी कर दिया है। यहां तक कि अकाउंट खुलवाते समय भी उसकी जरूरत पड़ने लगी है। जिसने पहले से ही अकाउंट खुलवा रखे थे उनके पास बैंक वालो ने मैसेज के माध्यम से पैन कार्ड जमा करवाने का मैसेज भेज रहे है। क्योकि यह सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन पैन कार्ड नंबर लेना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि सरकार ने आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड नंबर हम सिर्फ 10 मिनट में ही निकाल सकते है। वो भी बिल्कुल निःशुल्क। तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड कैसे निकाले और कैसे हम उसे अपने फोन या कम्प्युटर में उसे सेव कर सकते है।



हमारे पास पैन कार्ड नंबर डाउनलोड करने के तीन मुख्य तरीके होते है। हम जिस तिरीके से चाहे उससे हम अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है। आप इनकी मदद से इसे डाउनलोड कर सकते है-

1 इनकम टैक्स की वेबसाइट के माध्यम से।

2 एनएसडीएल की वेबसाइट के माध्यम से।


अब हम आपको इन दोनों की मदद से पैन कार्ड डाउनलोड करने के तरीके बताने वाले हैं जिससे आप आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड कैसे निकाले के बारे में पूरा विवरण नीचे दिया गया है। सबसे पहले हम आपको इनकम टैक्स की मुख्य साउट के माध्यम से डाउनलोड करने का तरीका बताएगें।

 

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले

इनकम टैक्स डिर्पाटमेट ने अपनी मुख्य नयी साइट www.incometax.gov.in को 7 जून 2021 को ही लान्च की है। आप इससे संबंधित कोई भी काम इस साइट पर जाकर कर सकते है। इसमें आपको बताएगें कि आधार कार्ड से पैन कार्ड नंबर कैसे निकाले।

स्टेप-1: वेबसइट के होमपेज के बाॅक्स पर क्लिक करें

  • इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर जाइए।
  • अब सामने आपके नया पेज खुला होगा जो कि इस वेबसाइट का मुख्य होमपेज है। उसमें बायीं तरफ आपको Quick Links के उपर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे सेवाओं की लिस्ट आपके सामने आ जाएगें। उसमें आपको का एक Instant E-PAN दिखार्द देता है उसपे आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-2:  Get A New Pan के उपर आप क्लिक करें

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुला होगा, उसमें आपको नीचे Get Anew Pan का आॅप्शन दिखाई देता है, उसपे आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-3: आधार नंबर डालें

  • अब आपको अपनी स्क्रीन के उपर आधार नंबर डालने का बाॅक्स दिखार्द देता है उसमें अपना 12 नंबर का आधार डालें।
  • आधार नंबर डालने के बाद आप नीचे एक टिक बाॅक्स दिया होता है उसके उपर आपको टिक कर देना है, जिसका मतलब होता है कि इसमें जो भी नियम व शर्तें दी गई है वो मैने पढी है और मैं इनसे सहमत हूं।
  • टिक कर देने के बाद आप अब आगे बढ़े के आॅप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप-4: ओटीपी की मदद से सत्यापन करें

  • अब आपके मोबाईल के उपर एक इनकम टैक्स की तरफ से ओटीपी आया होगा। इसके लिए इसमें आपको कुछ शर्तों से अवगत कराया जाता है, उन्हें आप सही से पढ़े और इसमे मौलूद खाली टिक बाॅक्स पर क्लिक करें।
  • आपको पास 6 नंबर का ओटीपी आया होगा, उसे सामने दिखाई दे रहे खाली बाॅक्स में भरना है।
  • इसमें भी नीचे कुछ शर्तें लिखी गई है जिसमें आपको यह बताया गया है कि यह यूआईडीआई से आपके डेटा को चैक किया है। और उसके बाद नीचे खाली टिक बाॅक्स पर क्लिक करे।

स्टेप-5: अपनी पर्सनल डिटेल को चैक करे और आगे बढ़ें

  • आपके सामने आपकी स्क्रीन के उपर आपकी सारी डिटेल आपक सामने आ गई है । जिसमे आपका नाम अपना फोन नंबर आपकी फोटो, पता इत्यादि सभी दिखाई दे रही होगीं।
  • अगर आपकी ई-मेल लिंक नही है तो वह वहां दिखाई नहीं देगी लेकिन आप बाई तरफ क्लिक कर उसे भी जोड़ सकते है।
  • ई-मेल डालने के बाद अब आपके सामने फिर से आपके फोन पर 6 नंबर का एक ओटीपी आएगा उसे अब बाॅक्स में सबमिट करना है।
  • नीचे दि गई नियम और शर्तोंं को पूर पढ़ और नीचे खाली टिक बाॅक्स पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद अब आपकी आवेदन की जो भी प्रक्रिया है वो पूरी हो चुकी है। और आपकी सामने इसका मैसेज भी आ जाएगां और मैसेज में एक नंबर दिखाई देगा, उसे जरूर काॅपी कर लेवें।

स्टेप-6: अपना पैन कार्ड देखे या फिर डाउनलोड करे

  • इसे डाउनलोड करने के लिए आपको होम पेज के सेक्शन में सर्विस के सेक्शन पर क्लिक कर इनस्टेंट पैन पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको चैक स्टेस या फिर डाउनलोड के बाॅक्स के नीचे आपको क्लिक करना है।
  • आधार नंबर बाॅक्स में आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और ओटीपी जनरेट पर क्ल्कि करें।
  • ओटीपी आ जाने के बाद सामने वाले बाॅक्स मे इसको डालें और आगे बढ़े।
  • अब आप अपना पैन कार्ड देख भी सकते है और इसको डाउनलोड भी कर सकते है।

स्टेप-7: पासवर्ड डालें

  • पैनकार्ड को जब हम डाउनलोड कर लेते हैं तो वह आपके सामने पीडीएफ के रूप में डाउनलोड होती है।
  • इसको खोलने के लिए आपको अपनी जन्म दिनांक का इस्तेमाल करना होता है। जैसे कि DDMMYYYY की तरह डालना है। जैसे कि, आपकी दिनांक 15 जनवरी 1999 है तो आपको वहां 15011999 डालनी होगी।
  • अब आप अपना पैन कार्ड देख सकते हैं यह आपके सामने पीडीएफ के फोर्मेट में आप इसे अपने फोन में सेव भी कर सकते है।

स्टेप-8: पैन कार्ड घर पर मगवाएं

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आपके घर चलकर आए तो आपको उसमें 50 रूप्ए का भुगतान करना पड़ता है।
  • आप इसकी पेमेंट आॅनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते है।

निष्कर्ष:

 दोस्तो जैसा की आपको पता ही आजकल के समय में हर कोई कार्य आॅनलाइन के माध्यम से होने लगा है उसी पंक्ति में आज हमने जाना कि आधार कार्ड के हम पैन कार्ड कैसे निकाले।

आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी सही लगी होगी और आप इसके माध्यम से आसानी से अपना पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकत है। जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर फिर भी किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप हमें नीचे काॅमेंट जरूर करें।

 

Comments

Popular posts from this blog

Typing se paise kaise kamaye

Aawaj change krne wala app/ top 5 aawaj change krne wala app

Mobile recharge krne wala app / top 3 mobile recharge krne wala app